Thursday, November 11, 2010

पितृत्व भावनाएं

भावनाएं क्या स्त्रीओं को ही होती हैं? क्या पुरुष भावनाशुन्य हैं? या फिर सामाजिक व सांस्कृतिक औपचारिकताओं के वशीभूत पुरुषों को भावनाएं दर्शाना अनुचित है? और अगर नहीं, तो सारा साहित्य तथा अन्य सृजनात्मक अभिव्यक्तियाँ क्यों पौरुषिक भावनाओं से रिक्त हैं? मैं यहाँ पर कोमल भावनाओं कि बात कर रहा हूँ, न कि रौद्र रूपों की. 

कई दिनों से बहुत भावुक हो रहा हूँ चाहे हर्षोल्लास हो, श्रृंगार हो, प्रेम हो या आर्त्र-रौद्र भाव हों. लेकिन उतना ही इन भावों को सुसुप्त रखना, उन्हें व्यक्त न करना या कर पाने का साहस न जुटा पाने से अंतर्मन कुछ उलझा एवं व्यथित है. और शायद ऐसे ही  समय मनुष्य कुछ लेखन कर पाता है. 

पैत्रिक भावनाएं कुछ ज्यादह ही जोर मार रहीं हैं और मैं फिर कभी कभी बच्चों की शैक्षिक कमजोरियों के लिए अपने को दोषी ठहराता हूँ. पुत्री तो कॉलेज चली ही गयी है और पुत्र भी कॉलेज जाने की याचिकाओं में लगा है. और अब वो बड़े हो जाने से अपनी अपनी जिंदगी जी रहे हैं, जिनमें माता-पिता के लिए जगह की कमी है. खासकर पुत्र अपनी निजी जिंदगी की इतनी कम बातें करता है की लगता है वो अभी से दूर हो गया हो. 

मुझमें शायद मोह अधिक होने से दुःख भी अधिक पाता हूँ. पितृत्व भावनाएं आजकल कुछ ज्यादह ही जोर मार रहीं हैं, और मेरे मन को झकझोर रहीं हैं. साहस व धैर्य से इनको शांत रखकर जीवन पथ पर निरंतर बढ़ने के कामना के साथ लगा हुआ हूँ. 

लगे रहो, पप्पू भाई..... 

Tuesday, November 9, 2010

विरह की वेदना

विरह की वेदना के विषय में बहुत कुछ लिखा गया है, किन्तु शेष सभी सत्तात्मक अनुभुतीओं की तरह इसे भी तभी समझा जाया जाता है, जब तक स्वयं विरह की वेदना न सहें.

कुछ दिनों पहले पत्नी भारत यात्रा पर गयी और मैं लगभग १५ दिनों तक पुत्र के साथ रहा. यह पहला अवसर था जबकि मैं अपने स्वयं के घर में पत्नी के बगैर और बच्चों के साथ था. पहले काफी बार बच्चे और पत्नी भारत यात्रा पर गए और मैं महीने भर से भी ज्यादह अकेला रहा, लेकिन तब इतनी कमी महसूस नहीं हुई. और हाँ, घर के बाहर तो अकेलापन लिए हुए मैं २०-३० दिनों तक कई बार रहता हूँ, तब मुझे ज़रा भी एकांत प्रतीति नहीं होती.

शायद यह उम्र के कारण हो या फिर अपने ही घर में बच्चे के साथ उसको सम्हालते हुए रहने से. या यह भी हो सकता है कि व्यवसाय का तनाव जीवन साथी के संग हल्का होने की चाहत बढ़ा देता हो. जैसे भी हो, इस बार कमी खली बहुत. आशा रखता हूँ कि शीघ्र ही हिम्मत बढ़ जाए और मैं एकाकीपन का आदि हो जाऊं, क्यूंकि जीवन सत्य तो वही है एवं मेरे अपनी योजनाओं में अगले सारे प्रयास अकेले के ही हैं. एकाकी पीड़ा को सहते हुए जीवन निर्बाध गति से बढ़ता जाए यही प्रयत्नशील रहने की कामना के साथ, आज बस.

Monday, August 9, 2010

हमारे बगीचे के फूल

इस ग्रीष्म ऋतू में हमारे बगीचे में बहुत सुन्दर फूल खिलें हैं, आज उन्ही की फोटोस यहाँ पेश कर रहा हूँ. 

हमारी सामने वाली क्यारी
जुड़वां भाई 
पति और पत्नी 


तू आगे मैं पीछे 


घर के पिछवाड़े के फूल 


फूलों की बयार 


हमारे गुलाब 

और अंत में हैं पुदीने के फूलों का प्राकृतिक गुलदस्ता 

Wednesday, June 30, 2010

जून की भारत यात्रा के फोटो

आज ज्यादह कुछ लिखने का मूड नहीं है, इसीलिए स्वयं के लिए हुए फोटो से अपनी अभिव्यक्ति कर रहा हूँ. मुंबई का नया समुद्री पुल - ताज लैंड'स एंड होटल से

ताज महल में मैं आगरा का किला जरी काम


होटल अमर विलास

Wednesday, May 12, 2010

क्या मैं वही हूँ

बहुत दिनों से सोच रहा हूँ कि कुछ लिखूं पर कुछ समय का अभाव और कुछ मानसिक तनाव. सही कहें तो शायद संरचनात्मक कमी ही हो.

आज अभी थोडा स्वास्थ साथ नहीं दे रहा सो काम में मन नहीं लगा पा रहा हूँ, तो सोचा कुछ लेखन ही हो जाए.

आज कल अपनी महत्वाकांक्षाओं को कुछ लगाम दे रहा हूँ, पर मन विचलित हो जाता है, तब सोचता हूँ कि क्या मैं वही हूँ? या फिर शायद यही मनुष्य की प्रोढ़ता का परिणाम है?

हमारा अंतर्मन हमें कितना भटकाता है इसकी समझ शायद मेरे जैसा कोई मूढ़ ही कर सके, जो हर छोटो बड़ी बात पर इतना सोच विचार करता हो, जितना कि मैं. जब यह अंतर्मन मेरे विवेक पर काबू पा लेता है तब मेरी स्थिति किसी मदहोश व्यक्ति से कम नहीं होती. अंतर केवल इतना होता है कि वो नशा करके मदहोश होता है, और मैं बगैर नशे के.

शायद हमारे अंतर्मन को जीतना हमारी आत्मिक शक्ति ही कर सकती है, और उसे जगाने के लिए बहुतेक ध्यान ही सबसे कारगर उपाय जान पड़ता है. यह ध्यान भी शुक्ल हो तभी अंतर्मन संस्कारित सर्वहितकारी कार्य करने को प्रेरित करे,  अन्यथा नहीं. यह शुक्ल ध्यान, धर्म के सिवाय कहीं और से नहीं आ सकता; सो शायद इसीलिए कहा है कि धर्म ध्यान करना आवश्यक है.

Thursday, March 25, 2010

तुम्हें समर्पित, मेरी प्रिय शुभ्रा

प्रियतम मेरी   
हो तुम कितनी न्यारी,
अनूठी अनोखी अलग मेरी 'धवला'
सबसे निराली और मुझे अत्यधिक प्यारी.

तुम्हारे चित्त की एकाग्र स्थिरता
निखार देती है तुम्हारे मन की सुन्दरता
हमेशा ही मुस्कान बनी रहे अधरों पर
जो खिला देती है तुम्हारे चेहरे की सुन्दरता.

याद हैं मुझे, तुम्हारे सभी समर्पण
जिस पर निछावर है मेरा तन मन
झाँक लो तुम मेरे ह्रदय में समझ दर्पण
पाओगी प्रिये तुम पर है मेरा सर्वस्व अर्पण.
 
चलो चलें फिर जी लें उन्ही क्षणों को
जिनसे बनी थी हमारी पहली 'दिशा'
और जिन पलों ने जिलाया था 'ऋषि' को
पूर्ण होगी उन्हीं से हमारे भवितव्य की आशा.

तुम्हारी ४५वी वर्षगाठ पर हार्दिक बधाइयाँ

Monday, March 22, 2010

बुरा न मानो भई, बुरा न मानो

आज कल मेरे मन में यही एक बात बार बार आ रही है कि बुरा होता नहीं है, हम उसे बुरा मानते हैं.

लेकिन यह सब पता होने के बावजूद भी हम क्यों फिर अपने ही लोगों की बातों को दिल में लेकर बुरा मान बैठते
हैं, समझ नहीं आता. जीवन में जानना और समझना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि जो जानते हैं, उसे हम जीवन में उतारें.

अगर हम जो जैसा है उसे वैसा ही मान लें तो शायद हमें फिर किसी बात का बुरा नहीं लगेगा. पर यह हो कैसे? जीवन में इसे उतारें, कैसे? प्रश्न काफी सरल मालूम होतें हैं, परन्तु उनका उत्तर सही मायने में मानने के लिए बड़ा ही कठिन है.

यह कठिनाई आती है मुख्यतः हमारी चाहतों के कारण. क्योंकि हम दूसरों से जो आशाएं रखते हैं और चाहते हैं कि वे उन आशाओं पर खरे उतरें. हमारी यही चाहतें ही हमें हमारे ज्ञान से दूर ले जाकर हमें दूसरों के कृत्यों का या होनी का बुरा लगाती है, जिसके कारण हम या तो दुखी हो जाते हैं या नाराज. और अगर गुस्सा काबू में नहीं किया तो फिर अपने ही लोगों और अपने पर ही ज्यादतियां कर बैठते हैं.

इसलिए यह प्रण एक बार फिर कि सबको स्वीकारें और किसीभी बात या व्यक्ति का बुरा न मानें. 

Thursday, March 11, 2010

मन की कोमल भावनाओं का उद्गीत

हमारे मन की कोमल भावनाएं ही प्रेम और राग रंग के स्रोत्र हैं. प्रेम व राग रंग की अभिव्यक्ति माने श्रृंगार. आज इस श्रृंगार रस पर कुछ हो जाए.

मेरी प्रियतमा,
तुम जब हंसती हो तो गुदगुदा जाता है मेरा मन,
तुम जब खिलखिलाती हो तो हर्षोल्लास से भर उठता है मेरा तन,
तुम्हारा इठलाना बढ़ा देता है मेरी धड़कन,
तुम्हारा इतराना  बन जाता है, मेरे अंगों की झनझन.

तुम्हारी ख़ुशी ही है, मुझे मनभावन,
तुम्हारी अठखेलियाँ ही हैं, मेरा नृत्यांगन,
तुम्हारी मुस्कान ही मेरे चित्त को है हर्षाती,
तुम्हारी नटखट नज़र ही, मेरे रोम रोम को है मस्ताती.

इसीलिए प्रिये,
तुम हमेशा ही रहो मुस्कराती,
बन जाए तुम्हारी आदत ही इतराती,
यही है मेरे मन की बाती,
कि  उत्साह और उमंग बने तुम्हारे चिरसाथी 

Tuesday, March 2, 2010

अंतर्मन के कोलाहल की आवाज़

एक हाथ की ताली की क्या आवाज़? यह एक 'कोआन' है ज़ेन बौद्धों की. इसका सीधा सादा उत्तर है कि एक हाथ की ताली की वही आवाज़, जो एक हाथ की ताली की आवाज़ होती है.

प्रश्न और उत्तर दोनों ही कुछ जटिल हैं, और जब तक अंतर्मन की गहराइयों में पैठकर मनन न किया जाए तो शायद उन्हें समझ पाना बहुत कठिन हो. तो फिर क्या मानव को अपने ही अंतर्मन का कोलाहल सुनाई पड़ता है? उत्तर फिर सीधा सादा है कि, हाँ. लेकिन अगर विचार किया जाए तो अंतर्मन के कोलाहल की आवाज़ भी तो वही है जो एक हाथ से बजनेवाली ताली की. फिर क्यूँ मनुष्य अंतर्मन के निनाद को साफ सुन सकता है, क्यूँ?

शायद इसका उत्तर है कि इस अंतर्मन के शोर से हमारे स्वयं के कान फटे जातें हैं क्योंकि हम उसे महसूस करतें हैं. यह महसूस करना, यह प्रतीति, यह अनुभव हरेक इंसान को स्वभावगत है चाहे वह निरक्षर, निपट, गंवार, मूढ़ या विक्षिप्त (पागल) ही क्यों न हो.  निष्कर्ष, हमारी आत्मानुभूति मन से ही अधिक जुडी है, इसीलिए यह मनेंद्रिय शेष पाँचों इन्द्रियों से कहीं ज्यादह महत्ता रखती है.

यह मन है अस्थिर, चंचल और तेज गति वाला, इसे वश में करना अत्यंत कठिन है. यह अंतर्मन का  शोर हमारी रातों की नींद उड़ा देता है, हमारी शांति व सुख चुरा लेता है और हम अगर इस कोलाहल को सह नहीं सके तो हमें यह सर्वांग पंगु भी कर सकता है. तो फिर कैसे डालें इसके नथूनों में नकेल? और कौन करे इसे निस्तब्ध? 

मेरी जीवन की सीख बताती है कि आत्मविश्वास से जो आत्मशक्ति जन्मती है, वही ध्यान के उपकरण से इस गतिमान चपल मन को स्थिर कर सही मार्ग पर ला सकती है.     

Monday, February 22, 2010

क्या कहूँ, क्या न कहूँ - यही कहूँ व यही करूँ.

आज फिर मन कुछ बेचैन है, या फिर कुछ खालीपन सा महसूस हो रहा है. क्यूँ है, कैसे है, क्योंकि  होना नहीं चाहिए, पर है. क्या कहूँ, क्या न कहूँ.

ऐसा लोगों का मानना है कि मैं बहुत समझदार हूँ और उनको शिक्षा दे सकता हूँ. सही तो यह है कि मैं देता भी हूँ और मुझे भाषण देना, ज्ञान बांटना अच्छा भी लगता है, पर फिर क्यूँ स्वयं उन सभी सीखों अथवा ज्ञान पर चरितार्थ नहीं कर पाता हूँ. क्या कहूं, क्या न कहूं.

कब किसी बात को लेकर दिल में दर्द हो, या किसी की बात का कांटा सा लग जाए, ऐसा क्यों होता है? जबकि सारे जीवन से यही समझा है कि बुरा मानने में ही गलती है, किसी के बुरा कहने या करने से भी ज्यादह. फिर क्यूँ मैं स्वयं नहीं अपनाता हूँ, क्या कहूं, क्या न कहूं.  

जीवन पथ पर  बढ़ते बढ़ते न जाने कितने ही उतार और चढाव देखें हैं, फिर क्यूँ इन छोटी छोटी बातों से मन विचलित होता है, क्या कहूँ, क्या न कहूँ.

बस आज फिर अपने को पुनर्स्थापित  करूँ और यही ठान लूँ कि साहस और धैर्य का साथ लेकर हर छोटी बड़ी बात को सहज स्वीकारूँ. यही कहूँ व यही करूँ.

Thursday, February 18, 2010

आज बस यूँ ही

आज बस ऐसे ही ब्लॉग लिखने का मन हुआ, हालांकि बहुत सी बातें हैं मन में. लेकिन आज बस कुछ यूँ ही.

कभी कभी हमारा मन हमें भटकाता है और कभी हम हमारे मन को. ऐसा क्यूँ होता है यह तो पता नहीं, पर होता है. बस यूँ ही.

आज अचानक लगा कि मैं बहुत बड़ा हो गया हूँ, उम्र में. ऐसे ही बाबूजी कि याद आती रही, शायद आगम के साथ होने के कारण या कुछ यूँ ही. आज अपने पिता को काफी 'मिस' कर रहा हूँ. पता नहीं क्यूँ, बस ऐसे ही और यूँ ही.

इस साल के शुरू होने से ही, यह आभाष हो रहा है कि यह मेरा पचासवां साल है, उम्र का. और इसी आभाष के चलते काफी बड़प्पन और बुजुर्गियत महसूस कर रहा हूँ, लेकिन कुछ लड़कपन, कुछ नटखटपन और मस्ती भी आ रही है. शायद यौवन के जाने की बिछुड़न, उसे और जकड कर रखना चाहती है, या मन की आंतरिक परतें बीतें हुए दिनों में न जी पाए क्षणों को जी लेना चाहतीं है. या फिर कुछ यूँ ही.

आज बस इतना ही.

Tuesday, February 16, 2010

Pursuit of excellence with play, fun and ease

Today I got up around 5 am, not my usual time of waking up, in fact way too early. However I could not go back to sleep after that, as I kept thinking of several events in last few months, which have made me realize that 'Life needs to be led with fun, play and ease' and I need to pursue excellence and not success. These thoughts just kept me awake albeit very happily and hence I got up and made notes of some of these things in my daily diary of work.

Some of the events that have led to this firm realization are:
  • Learnings from Landmark education, especially the one from Wisdom course, where we learnt to employ 'Fun, Play and Ease' in each and every thing in life.
  • Also a comment by a fellow participant in Landmark's Power and Contribution course that said 'Dinesh takes every thing too seriously'.
  • The trip with Ajit Gandhi family during last winter vacation (2009-10), where in I clearly saw that due to humor, fun and kindness in heart, we had avoided any untowards incidents despite 8 people being in a car for 9 days
  • The movie '3 Idiots' where in Rancho says that we need to pursue excellence in our own passion rather than running after 'the so called' success. 
  • My own experiments with all of these over time and especially during last week end at a friend's 50th Birthday party and also Anniversary party on Valentine's day. 
So today I have resolved that I will STOP taking life and every thing in it too seriously; does not mean I should not be doing my duties or not do important things, it only means pursue excellence in every thing which I do and apply Fun, Play and Ease while doing it.

Life is a constant learning experience and if we apply these learnings in our every day life, we would certainly achieve 'Living Life Powerfully, a Life of our dreams'. Jai Ho!!!

Thursday, February 11, 2010

प्रेम ही सब कुछ है.

प्रेम ही सब कुछ है. आज यह कहनी चरितार्थ होते हुए देखा. कल किसी वजह से पत्नी कुछ दुखी थी और इसीलिए रात में उसे बेचैनी व घबराहट हो रही थी. मैंने बस एक ही प्रण किया था कि मैं बस प्रेम ही दूंगा और किसी प्रकार का भाषण नहीं दूंगा. मैंने वैसा ही किया, और कुछ समय बाद वह बढियां घुरक घुरक कर सोई. मुझे इस बात का बहुत ही संतोष हुआ और अपनी भाषण बाज़ी के कंट्रोल पर गर्व.

सुबह खुश खुश उठने के बावजूद भी उसे अच्छा नहीं लग रहा था, इस बार मैंने फिर से रात वाला फ़ॉर्मूला अपनाया, और प्रेम के साथ भाषण बगैर बातें करता रहा, कुछ देर बाद वो और मैं दोनों अपने अपने ऑफिस चले आये.

तो एक बार फिर इस कहनी पर विश्वास हो गया कि प्रेम और धीरज से सब काम सध जातें हैं. 

Monday, February 8, 2010

So hard to accept the world and also not having expectation

I have learnt in life that ACCEPTING the way things and people are is the best way in life. What I mean by this acceptance is not a reactive and/or passive acceptance of 'giving up' and 'tolerating' them; but this acceptance of the situation and people is a very pro-active way. Meaning just accept the way they are and then look for what you could do to make things happen the way you want them to be, without being worried or getting angry about it.

However it is not an easy thing to do. I requires a lot of courage and yes, I mean courage and NOT tolerance, patience or other such virtues. I say that because when situation, things and people are not the way you want or expect them to be you start worrying or getting angry and at such time you need to have patience and tolerance and come from a feeling of 'All is well'. However that is easier said than done and hence I have used the word 'courage' which as I have learnt is the virtue by which you continue to do the right actions despite the presence of fear (worry, anger etc.); without courage having tolerance and/or patience is not possible.

I am writing this as over the week end things happened at home and then I started sulking, worrying, making the situation and people associated with the situation wrong. And despite of discussing the same at Pathshala and lecturing people that in such situation we much bring 'Forgiveness' to the fore i.e. forgive others, forgive self and then recommitt to the right and just ways, I could not follow the dictum myself and have created scenes and 'drama' at home.

So I am following the dictum now and 'accepting' the situation as 'all is well' and forgive others (whom I was considering responsible for the mess), forgiving myself for creating the drama and recommitting myself for loving, caring, accepting and patient person.

Lastly I feel that all this non acceptance occurs mainly due to 'Expecting' and in life when you think you are caring for and giving a lot to others, you start expecting from them in equal measure. Following the saying 'नेकी कर, दरिया में डाल' ( Do good and then forget it ) is not easy to follow and surprsingly is more difficult with the near and dear ones (NADO). In fact with NADOs you do the most and hence expect the most.

I recommit to the virtues of ACCEPTANCE and NOT EXPECTING, while having love, care and forgiveness in heart.

Sunday, January 31, 2010

Speech at IDCA on Nagpur First and other Insights

Yesterday on Jan 30th I made a speech at monthly meeting of IDCA (India Development Coalition of America), a platform organization for all organizations working for sustainable development programs for India. They had asked me to share the story of Nagpur First. The speech was well received from the reaction of the audience and what they said to me after wards. Here is another blog by a Nagpur First member on the same.

My insights while preparing for and delivering thiEvery thing in life is how you take it as's speech are:
- If you are dedicated and committed, preparation happens as things fall in place automatically.
- You need not worry, be anxious and fret about things, rather let them just happen with focus and perseverance.
- Keep the overall intention and purpose of the task clear and let what you are speaking on flow thru than how you are going to say it or how you would look etc.
- Moderate the speed of the delivery based on the time, but maintain clarity of delivering the words.
- Lastly let the contents flow from your heart and do not think about being right.

Also yesterday was quite a busy and happy day. Right since early morning I kept getting good news or did what I liked.
- First had some nice and loving moments with Shubhra and Aagam.
- Then a call with Ma, where in she talked with confidence and explained me the temporariness of our existence on this planet, which made me quite emotional and I cried with her.
- Further had calls with Jai bhai-sab and Neelu didi, who gave good news of finalizing Adi's marriage. It was long talk with so many other news and information, mostly good.
- Then discussed a business opportunity with Brijesh and realized that it could be simple yet value add to customer and fund adding to Aagami.
- This followed by a long conversation with Amit Badiyani who gave good news of another project from UK client. With Amit I also prepared for the speech on Nagpur First at IDCA.
- Then got ready to go to IDCA event, during this time my dear son, Aagam, washed the car without any fuss and also caringly.
- After the event the car GPS brought me back from new and nice roads with lot of great sights and while driving back had great long coversation with my dear daughter, Aayami.
- The day wrapped up with a call with Ashu and two Jason Bourne movies with Shubhra and later Aagam.

Now some more of personal Insights to end today's blog:

- Requesting people without expecting any thing in return makes things happen.
- Asking people lovingly makes seemingly adverse people work for you.
- Providing people a total freedom of being around you is MOST important in relationship

EVERY THING IN LIFE IS, HOW YOU TAKE IT AS, and is fundamentally neither good nor bad, it just is.

Sunday, January 24, 2010

2010's first and reminiscence of last month

Here I am on 24th day of 2010 writing my first of this year. Well this winter holidays we decided to take the much awaited road trip to southern USA. Hence we rented a 15 seater and went with another friend's family and went for North-South-North US trip.

The route was Naperville (Chicago area) - Saint Louis, Memphis, Jacksonville, New Orleans, Mobile, Montgomery, Atlanta, Chattanooga, Nashville, Cave City (Mammoth Caves) Indianapolis and Naperville. Although we saw most places en route, but really toured Memphis (1 day), New Orleans (2 days), Montgomery (1 day), Atlanta (3 days) and Mammoth Caves (1 day). It took us thru 9 states over 2600 miles.

The other highlight was that is was incident free trip of 9 days. We did not face any road or vehicle difficulty; nor had any incident of personal nature despite of 8 people on the road for 9 days in one vehicle. Most importantly it was thoroughly enjoyable as each member of our family had good company of same age in the other family.

Also our new year moment happened in Atlanta down town where we saw the 'Peach Drop' at 00:00 hours on 01/01/2010. It was lot of fun and we let loose our kids to have fun like mock bungee jumping in near by fun place. But it was pretty cold too, in mid 30s with winds. So all in all new year 2010 began with having fun with family and friends. I am looking forward to a similar fun and joy filled year ahead.

After coming back on Saturday Jan 2nd night, I wanted to rest, but Jan 3rd was the first Sunday and hence Jainism and Hindi classes were to be conducted at the Jain Center. While going there I had a minor accident where in my ring finger of right hand got pinched in between two flaps of garage door, which was in manual mode. Shubhra and kids supported me to the fullest and I could not go for religious teaching, but made it to Hindi class as Shubhra drove me to temple.

The first week of 2010 at work went quite busy, preparing for a J P Morgan meeting in San Francisco, which went like a breeze with 25 odd meetings in 3 days from 11th to 13th. On Jan 14th and 15th I had more meetings in Bay area and also met some family and friends there.

Last whole week went in catching up with follow ups, in which I had extra ordinary support of Ed Steinhardt. He is such a dedicated and committed young man, who truly belives in me and the possibility of success of Aagami. It is flattering but does make me scared some times.

This weekend also went really well. Aayami came home Saturday evening and since Shubhra and Aagam were gone in the morning I got a lot of phone calls done. Later in the evening we planned to see a wonderful Hindi movie '3 Idiots' by Rajkumar Hirani in a cinema theater in Naperville. This Director has amazing gift of story telling. I believe he is also the director of the 2 Munnabhai movies, which have been quite popular and trend setters socially. This movie has broken all time records in the history of Hindi (Indian) cinema to become the largest grosser of all times; it has beaten Sholay's records.

The movie is unbelievable good and made me very emotional at places. I recommend the movie to every one, who cares to have some fun and joy along with learning few HARD Truths about life.

Any ways I have said enough for today; that too after watching another classic 'Forrest Gump' on the TV with family. So have had too much fun, laughter, achievement and 'fundas' in this week end and last 24 days of 2010.