आज उत्तम क्षमा का दिन है - दस लक्षणधर्म पर्व का यह पहला दिन हमें याद दिलाता है कि हमने हमारे ह्रदय में हमेशा क्षमा भाव रखना चाहिए. अगर मन में, विचारों में और दिल में क्षमा भाव हों तो हमें क्रोध नहीं आएगा. हम हमारे सारे काम शांतिपूर्ण करेंगे और उनमें सफलता प्राप्त करेंगे.
क्षमा अहिंसा पालन करने का मूलभूत कारण है क्षमा बिना हम अहिंसा नहीं कर सकते.
सभी लोगों को दस लक्षण महा पर्व की बधाईयाँ और सभी धर्मों को पालन कर सकने के लिए शुभ कामनाएं.
No comments:
Post a Comment